अगर आपके पांव ऐसे हैं तो आप एक्टर, वक्ता या कामयाब बिजनेसमैन बनेंगे
हाथ ही नहीं लोगों के पांव के आकार भी अलग-अलग होते हैं. अलग-अलग पांव
के आकार वाले व्यक्तियों के व्यवहार और व्यक्तित्व भी अलग-अलग होता है. आप
किसी के पांव के आकार को देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में अनुमान लगा
सकते हैं. आइए जानते हैं क्या कहता है आपके पांवों का आकार आपके व्यक्तित्व
के बारे में.

सारी उंगलियां एक बराबर

जिनके
पांव की सारी उंगलियां एक बराबर होती हैं उनके पांव को चौकोर पांव के रूप
में जाना जाता है. ऐसे लोग भरोसेमंद, समझदार, तार्किक और निर्णयकारी होते
हैं.
अवरोही उंगलियां

जिनके
पांवों की उंगलियां अवरोही क्रम में यानी बड़ी से छोटी होते जाती हैं वे
लोग मूडी होते हैं और अपने राज अपने भीतर ही रखना पसंद करते हैं.
जब उंगलियों में 45 डिग्री का कोण बनता हो

इस तरह के
पांव को “रोमन पांव” कहते हैं. ऐसे लोग बहिर्मुखी प्रकृति के होते हैं. कई
कामयाब बिजनेसमैन और वक्ताओं के इस तरह के पांव है.
तीरनुमा पांव

इस तरह के पांव वाले लोग एथलीटिक, कलाकार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं.
सबसे छोटी उंगली को अन्य उंगलियों से अलग कर सकने वाले लोग-
ऐसे लोग खतरों का मजा लेते हैं. वे एक तरह का काम करते रहना पसंद नहीं करते और बहुत जल्द ऊब हो जाते हैं.
Read: जन्म के साथ ही यह मासूम एक ऐसा खौफ अपने साथ लेकर आते हैं जिसे देख आप सहम जाएंगे….जानना चाहते हैं क्या है
जिसकी दूसरी और तीसरी उंगली में जगह हो-

जिन व्यक्तियों के पांव की दूसरी और तीसरी उंगली के मध्य में खाली स्थान होता है उनमें अभिनय करने की क्षमता होती है. वे अलग-अलग भावों के अनरूप खुद को असानी से बदल सकते हैं.
कीप जैसे पांव-

No comments:
Post a Comment