पठानकोट
(शारदा): पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला करके दिल को दहला देने वाले व
सुरक्षा बलों के साथ घंटों लम्बी मुठभेड़ के बाद ढेर किए गए 6 आतंकियों के
क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक में बंद करके गत देर रात्रि सिविल अस्पताल के
शवगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाए गए।
आतंकियों के शवों के पोस्टमार्टम दौरान यह
तथ्य भी सकते में डाल देने वाला उभरकर सामने आया है कि एक आतंकी के दोनों
पैरों का न तो अंगूठा था तथा न ही अंगुलियां। यह आश्चर्य भरा विषय है कि
शारीरिक विकलांगता के बावजूद उक्त आतंकी भारतीय सरहद में घुस आया तथा
एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण भारतीय ठिकाने पर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले
वाले आतंकी ग्रुप का सक्रिय सदस्य बना।
ऐसे में जांच एजैंसी को यह भी तथ्य सकते
में डाल सकता है कि ऐसी स्थिति व शारीरिक विकलांगता के बावजूद आतंकी अपने
ग्रुप के अन्य आतंकी सदस्यों के साथ कैसे सामान्य रूप से सरहद में घुसा व
सरहद से एयबेस जैसे टारगेट स्थल तक 35-40 किलोमीटर सफर भी तय करने व इसके
बाद बड़ा आतंकी हमला करने में कामयाब रहा।
सभी मृत आतंकियों के शरीर के लगभग हरेक
भाग में गोलियां अथवा छर्रे लगे होने की सूचना है। एक आतंकी का चेहरा व पेट
भी झुलसा हुआ था। इससे पहले कड़े सुरक्षा दायरे में आतंकियों के शवों के
एक्स-रे किए गए जिनसे महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगने की संभावना व्यक्त की जा
रही है।
No comments:
Post a Comment