फिलीपींस की यौनकर्मियों के बच्चे
ये बच्चे अन्य बच्चों से अलग हैं, क्यूंकि इनका जीवन इसी
गरीबी में माता पिता के बिना कटना है. लोग फिलीपींस घूमने आते हैं और
यौनकर्मियों की कोख में इन बच्चों को छोड़ जाते हैं.
फिलीपींस के ओलोनागापो शहर के इस इलाके में ये लड़कियां गरीबी से जूझते
जिंदगी गुजारती हैं. ये लड़कियां बारों में काम करती हैं. हर साल सेक्स
टूरिज्म के कारण हजारों बच्चों का जन्म होता है.
पढ़ाई लिैं.
खाई
लैला की दिलचस्पी स्कूल जाने में है, वह दिन भर पीठ पर बस्ता बांध कर
घूमती रहती है. लैला की मां बताती हैं कि उसके पिता अमेरिकी हैं.
No comments:
Post a Comment