Thursday, 14 January 2016


रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!



- टनल नंबर-33
अगर डर लगता है तो... और नहीं लगता है तो भी जानिए कि कौन से रास्ते बदनाम हैं अपने डरावनेपन के कारण। कालका-शिमला रेलवे लाइन के रास्ते में पड़ने वाली यह लंबी सुरंग काफी डरावनी है। इसके बार में प्रचलित कहानी है कि कर्नल बड़ोग को इस टनल को बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसका अनुमान था कि खुदाई करते-करते दोनों सुरंगें बीच में आकर मिल जायेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने पैसे की बर्बादी करने का कर्नल पर 1 रुपए का जुर्माना ठोक दिया। मजदूरों ने भी बहुत खरी-खोटी सुनायी क्योंकि उनकी मेहतन बेकार चली गई थी। इन सबसे आहत इंजिनियर ने खुद को गोली मार ली और उसकी लाश को टनल के पास ही दफना दिया गया।
लोगों का मानना है कि इस टनल में आज भी इंजिनयिर की आत्मा घूमती है। यही कारण है कि रात के वक्त इस टनल के पास कोई नहीं जाता है। लोगों का यह भी कहना है कि रात को टनल के अंदर से किसी के करहाने की आवाजें

रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!

2 of 10
दिल्ली कंटोनमेंट रोड
2-दिल्ली कंटोनमेंट रोड
दिल्ली की सबसे ज्यादा डरावनी जगह के रूप में जानी जाती है दिल्ली कंटोनमेंट रोड। इस इलाके में आने वालों की मानें, तो यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला अक्सर आधी रात में सड़क पर खोयी-खोयी सी बैठी रहती है और कुछ की मानें तो एक औरत लिफ्ट मांगती नजर आती है। यहां से जितनी स्पीड से कार भगा सकते हैं, भगा लेनी चाहिए क्योंकि तथाकथित चुड़ैल आपका सुपरमैन की स्पीड से भी ज्यादा स्पीड से पीछा करती है।
 


3 of 10
मुंबई-गोवा हाईवे
कशेडी घाट, मुंबई-गोवा हाईवे
इस रास्ते के बारे में सुना गया है कि एक रहस्यमयी आदमी रात को गाड़ियों के सामने आकर खड़ा हो जाता है और उन्हें रुकने के लिए कहता है। यहां कई हादसे होते रहते हैं।


4 of 10
अवेन्यू रोड
अवेन्यू रोड-
बेसंट अवेन्यू रोड चेन्नै पर दिन भर चहलकदमी रहती है लेकिन जैसे-जैसे शाम ढ़लती जाती है, डरावनी आवाजें होने लगती हैं। प्रचलित कहानियों के अनुसार, यहां लोगों को थप्पड़ पड़ते हैं। कई लोगों ने एक अज्ञात ताकत से खुद को धक्का पाते हुए महसूस किया है।
 

रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!

6 of 10
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे
चलिए रोमांच बढ़ाते हुए आपको एक और कहानी सुनाते हैं-एक राहगीर ने आपनी आप बीती शेयर की थी- वह जब इस एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था तो एक औरत ने लिफ्ट मांगी तो उसके पिता ने लिफ्ट दे दी।कुछ देर बातचीत करने के बाद उसके पिता ने उसे वहां छोड़ दिया जहां उसने कहा था। कुछ देर बाद फिर एक औरत ने लिफ्ट मांगी तो उन्हें औरत का चेहरा याद नहीं था, उसने इतनी रात होने की वजह से उसे भी लिफ्ट दे दी। पर आगे बढ़ने पर जब फिर से एक औरत ने लिफ्ट मांगी तो उनका माथा ठनका और फिर पीछे मुड़कर देखा तो जहां उस औरत को अभी छोडा था, वहां पर वह नहीं थी। फिर 80 किमी. की स्पीड से उन्होंने अपनी बाइक भगाई
 

रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!

7 of 10
लेन-ईस्ट कोस्ट
लेन-ईस्ट कोस्ट- यहां भी शाम ढ़लते ही सफर सुहावना नहीं डरावना हो जाता है। सफेद साड़ी में एक औरत लोगों का ध्यान भटकाती है और कई हादसों की वजह भी यही सफद साड़ी वाली चुड़ैल बताई जाती है।


रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!

9 of 10
नैशनल हाईवे रांची-जमशेदपुर
नैशनल हाईवे 33 रांची-जमशेदपुर
सबसे ज्यादा जानलेवा बन चुका यह हाईवे काफी कुख्यात है। ऐसा सुना जाता है कि रात में हाईवे को पार करती हुई एक औरत को बचाने के चक्कर में कई हादसे हुए हैं। खैर इसका फायदा उठाकर नक्सलियों ने इसे अपना गढ़ बना लिया है।

रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!

10 of 10
मार्व -मध आयरलैंड रोड
मार्व -मध आयरलैंड रोड-यहां पर पैर में पायल पहने दुल्हन की वेशभूषा में एक औरत नजर आती है। यह रास्ता भी काफी जानलेवा साबित हुआ है।

 

 


 



No comments:

Post a Comment