रोंगटे खड़े कर देंगी इन 10 डरावने रास्तों की कहानियां!
- टनल नंबर-33
अगर डर लगता है तो... और नहीं लगता है तो भी जानिए कि कौन से रास्ते बदनाम हैं अपने डरावनेपन के कारण। कालका-शिमला रेलवे लाइन के रास्ते में पड़ने वाली यह लंबी सुरंग काफी डरावनी है। इसके बार में प्रचलित कहानी है कि कर्नल बड़ोग को इस टनल को बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसका अनुमान था कि खुदाई करते-करते दोनों सुरंगें बीच में आकर मिल जायेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने पैसे की बर्बादी करने का कर्नल पर 1 रुपए का जुर्माना ठोक दिया। मजदूरों ने भी बहुत खरी-खोटी सुनायी क्योंकि उनकी मेहतन बेकार चली गई थी। इन सबसे आहत इंजिनियर ने खुद को गोली मार ली और उसकी लाश को टनल के पास ही दफना दिया गया।
लोगों का मानना है कि इस टनल में आज भी इंजिनयिर की आत्मा घूमती है। यही कारण है कि रात के वक्त इस टनल के पास कोई नहीं जाता है। लोगों का यह भी कहना है कि रात को टनल के अंदर से किसी के करहाने की आवाजें
2-दिल्ली कंटोनमेंट रोड
दिल्ली की सबसे ज्यादा डरावनी जगह के रूप में जानी जाती है दिल्ली कंटोनमेंट रोड। इस इलाके में आने वालों की मानें, तो यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला अक्सर आधी रात में सड़क पर खोयी-खोयी सी बैठी रहती है और कुछ की मानें तो एक औरत लिफ्ट मांगती नजर आती है। यहां से जितनी स्पीड से कार भगा सकते हैं, भगा लेनी चाहिए क्योंकि तथाकथित चुड़ैल आपका सुपरमैन की स्पीड से भी ज्यादा स्पीड से पीछा करती है।
दिल्ली की सबसे ज्यादा डरावनी जगह के रूप में जानी जाती है दिल्ली कंटोनमेंट रोड। इस इलाके में आने वालों की मानें, तो यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला अक्सर आधी रात में सड़क पर खोयी-खोयी सी बैठी रहती है और कुछ की मानें तो एक औरत लिफ्ट मांगती नजर आती है। यहां से जितनी स्पीड से कार भगा सकते हैं, भगा लेनी चाहिए क्योंकि तथाकथित चुड़ैल आपका सुपरमैन की स्पीड से भी ज्यादा स्पीड से पीछा करती है।
कशेडी घाट, मुंबई-गोवा हाईवे
इस रास्ते के बारे में सुना गया है कि एक रहस्यमयी आदमी रात को गाड़ियों के सामने आकर खड़ा हो जाता है और उन्हें रुकने के लिए कहता है। यहां कई हादसे होते रहते हैं।
इस रास्ते के बारे में सुना गया है कि एक रहस्यमयी आदमी रात को गाड़ियों के सामने आकर खड़ा हो जाता है और उन्हें रुकने के लिए कहता है। यहां कई हादसे होते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment