Wednesday, 6 January 2016

हुआ खुलासा, ऐसे गर्भ में बच्चों से मिलते हैं देवी-देवता



नई दिल्ली (2जनवरी): भारतीय पौराणिक कथाओं में आता है कि हमारे पितृ हमारे अजन्में बच्चों की रक्षा करते हैं। कई जगह यह भी आता है कि गर्भ में वैमाता शिशु की देखभाल करती है। महाभारत में कहा गया है कि ने सुभद्रा के गर्भ में ही चक्रव्यूह तोड़ने की कला सीख ली थी। गर्भ में बालक का ध्यान ईश्वर या वैमाता करती है, इसको स्वीकार करना पश्चिमी देशों के लोगों के लिए बड़ा असंभव है लेकिन एक प्रैग्नेंट महिला के अल्ट्रासाउंड ने सभी की नींद उड़ा दी है।

इस अल्ट्रा साउंड में दिखायी दे रहा है कि गर्भ में दिखाई दे रहे बच्चे की दायीं ओर एक आकृति है, जो बच्चे की ओर टकटकी लगा कर देख रही है। कुछ लोगों ने भारतीय देवी बताया है, तो कुछ अपने-अपने तरह से उसका बखान कर रहे हैं। जो कुछ भी हो, इस अल्ट्रासाउंड को हर किसी ने पैरानॉर्मल जरूर कहा है। इसी तरह पश्चिमी लंदन की रहने वाली जेड हार्न्स पिछले वर्ष अक्टूबर में अपना फोर डी कलर अल्ट्रा साउंड अप लोड किया था।

जेड का यह अल्ट्रा साउंड और भी चौंकाने वाला था। जेड ने लिखा कि मेरे स्वर्गीय ग्रांडफादर मेरे गर्भ में मेरे अजन्मे बच्चे को किस कर रहे हैं। जेड ने अपने ग्रांडफादर की वो तस्बीर भी शेयर की है जब वो जीवित थे। आप भी देखिए अल्ट्रा सा


No comments:

Post a Comment