10 ऐसी सेल्फी, जो बताती हैं दुनिया में बेवकूफों की नहीं है कमी

दुबई की जलती
हुई बहुमंलिजा इमारत के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने वाला कपल तो आपको याद
होगा। सोशल मीडिया पर इस कपल की काफी आलोचना हुई थी। इस सेल्फी को गलत और
शर्मनाक बताया गया था। हालांकि ये अकेली ऐसी सेल्फी नहीं है, इनसे पहले
भी बहुत लोग अपने बेवकूफी वाले दिमाग से ऊटपटांग सेल्फी खींचते रहे हैं।
देखें एक झलक...
1. इस शख्स को देखिए, पीछे लोग जले हुए घर को बुझाने में लगे हैं तो वहीं जनाब हंसकर सेल्फी खींच रहे।

2. यही है वो कपल, जो हाल ही में आलोचना का शिकार बना।

3. चलती हुई ट्रेन के आगे सेल्फी लेना कमअक्ल की निशानी है।

4. ताबूत के साथ भला कौन सेल्फी लेता है।

5. फायरिंग के बीच इन्हें सेल्फी लेने का शौक चढ़ा।

6. महिला अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही है, तो इन भाईसाहब को सेल्फी का भूत चढ़ा।

7. जान से ज्यादा सेल्फी प्यारी।

8. अब इन मोहतरमा का दिमाग देखिए, कितना तेज चलता है।

9. पुलिस इनका चालान काटने आई, तो भाईसाहब ने उसके साथ ही सेल्फी खींच ली।

10. रोने वाली सेल्फी।

2. यही है वो कपल, जो हाल ही में आलोचना का शिकार बना।

3. चलती हुई ट्रेन के आगे सेल्फी लेना कमअक्ल की निशानी है।

4. ताबूत के साथ भला कौन सेल्फी लेता है।

5. फायरिंग के बीच इन्हें सेल्फी लेने का शौक चढ़ा।

6. महिला अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही है, तो इन भाईसाहब को सेल्फी का भूत चढ़ा।

7. जान से ज्यादा सेल्फी प्यारी।

8. अब इन मोहतरमा का दिमाग देखिए, कितना तेज चलता है।

9. पुलिस इनका चालान काटने आई, तो भाईसाहब ने उसके साथ ही सेल्फी खींच ली।

10. रोने वाली सेल्फी।
No comments:
Post a Comment