Saturday, 9 January 2016



दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगर नहीं बल्कि भारत का यह छोटा शहर दुनिया में कमा रहा है नाम

हम भारतीय अपने बारे में ये कहा करते हैं कि हम भारत से जुडी किसी चीज को तबतक नहीं महत्व देते जबतक की कोई विदेशी संस्था गुणगान न कर दें. यह खबर है भारत के पहले योजनाबद्ध शहर चंडीगढ़ की. इस खबर के बाद हो सकता है कि चंडीगढ़ के बारे में आपकी राय बदल जाए या इस शहर को देखने का आपका नजरिया बदल जाए. खबर यह है की बीबीसी के अनुसार चंडीगढ़ न सिर्फ भारत का  बल्कि विश्व में सबसे परफेक्ट शहर है रहने के लिए.



chd3_1452155181


बीबीसी की एक स्टोरी जिसे जॉनसटन ग्लैंसी ने किया है, का शीर्षक है कि क्या यह आदर्श शहर है?  इस स्टोरी में चंडीगढ़ के इतिहास, इसके इंफ्रास्ट्रकचर, इस शहर में परंपरा और आधुनिकता का संगम आदि पर विस्तार से चर्चा की गई है.






1.चंडीगढ़ का नाम देवी चंडी के नाम पर रखा गया है. इन योद्धा देवी की मंदिर पंचकुला में स्थित है.




mata_1452155131

2. चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है जो पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है.


3. इस शहर को फ्रांस के आर्किटेक्ट ले करबुसिएर ने डिजाइन किया है. यह स्वतंत्र भारत का पहला योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया हुआ शहर है.


4.विभिन्न सेक्टरों में बंटे चंडीगढ और पंचकुला में सेक्टर 13 नदारद है. ऐसा इसलिए क्योंकि 13 की संख्या को अशुभ माना जाता है.






5.चंडीगढ़ में हड़प्पा की सभ्यता के भी अवशेष मिलते हैं.


6. इस शहर का पहचान चिन्ह है खुला हाथ, जो की शांति और दोस्ताना रवैये को दर्शाता है.

Chandigarh05

7.चंडीगढ भारत का सबसे स्वच्छ और खुशहाल शहर है यह बात 2010 और 2015 में आए दो अलग-अलग सर्वे में सामने आई.


8. यह भारत का पहला स्मोकफ्री शहर भी है.


 

No comments:

Post a Comment