28 वर्षीय शिक्षिका ने छात्र के साथ किया दस बार सेक्स, गिरफ्तार

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, हायेली नोयले पेशे से बतौर एक शिक्षिका हैं। अमेरिका के एक स्कूल में पढ़ाने वाली हायेली छात्रों के साथ अफ्रीका के दौरे के दौरान एक 17 साल के छात्र के साथ दस बार सेक्स किया। वहीं उन्होंने एक और अन्य छात्र के साथ भी यौन संबंध बनाए।
इस मामले में कई महीनों तक चुप रहने के बाद छात्र ने शिक्षिका की शिकायत अपने माता-पिता से की। इसके बाद हायेली पर स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।
घटना के सामने आने के बाद फौरन ही पुलिस ने हायेली को हिरासत में ले लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हायेली ने अफ्रीका की यात्रा के दौरान जबरदस्ती छात्र के साथ कम से कम दस बार सेक्स किया था। इसके बाद हायेली ने एक अन्य छात्र के साथ भी यौन संबंध बनाए।'
बता दें कि हायेली टेक्सास शहर में मौजूद वेस्टलेक हाई स्कूल में मैथ्स की शिक्षिका थीं। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने हायेली को बर्खास्त कर दिया है।
No comments:
Post a Comment